NEWSPR DESK- कैमूर में मकान सूचीकरण में एक भी घर छूटे नहीं, इसका ध्यान रखें उक्त बातें कैमूर जिलाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला ने किया। जिलाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला ने कहा कि जाति आधारित गणना के तहत निर्धारित समयावधि में सही तरीके से शत-प्रतिशत मकानों का सूचीकरण पूर्ण करें।
जिलाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला ने जाति आधारित गणना के तहत मकान सूचीकरण कार्य का जायजा लिया। विदित हो कि बिहार जाति आधारित गणना 2022 के तहत प्रथम चरण अंतर्गत मकानों का सूचीकरण कार्य 07 जनवरी से प्रारंभ है। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है।
मकान सूचीकरण कार्य का जिलाधिकारी, श्री नवदीप शुक्ला द्वारा जायजा लिया गया तथा संबंधित चार्ज पदाधिकारी, पर्यवेक्षक तथा प्रगणकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
पढ़ौती गांव के वार्ड नंबर 8 एवं 9 में मकान सूचीकरण कार्य का लिया जायजा जिलाधिकारी द्वारा भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत पढ़ौती पंचायत के पढ़ौती गांव के वार्ड नंबर 8 एवं 9 में मकान सूचीकरण कार्य का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला द्वारा मकान सूचीकरण हेतु रजिस्टर की सूक्ष्मता से जांच की गयी तथा तीव्र गति से गणना कार्य ससमय पूर्ण कराने को कहा।
मकान सूचीकरण कार्य का जायजा लेने के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रगणकों से विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सही तरीके से मकानों का सूचीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि एक भी घर छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखना है।
चार्ज पदाधिकारी प्रतिदिन मकान सूचीकरण कार्य की प्रगति की करेंगे समीक्षा.
जिलाधिकारी ने चार्ज पदाधिकारी, पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि मकान सूचीकरण कार्य का लगातार अनुश्रवण करते रहें तथा कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करें। उन्होंने निर्देश दिया कि चार्ज पदाधिकारी प्रतिदिन मकान सूचीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदित करेंगे। इस क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चार्ज पदाधिकारी नजरी नक्शा तैयार करते हुए चौहद्दी का भौतिक सत्यापन पर्यवेक्षक एवं प्रगणक के साथ करें। गणना किये हुए मकान पर स्पष्ट रूप से नंबर के साथ गण अंकित करें। मार्किंग का कार्य मार्किंग पेन अथवा पेंट से किया जा सकता है।
बिहार जाति आधारित गणना कार्य को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक किया जाना है. जिलाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला ने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना कार्य को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक किया जाना है। कार्य क्षेत्र में अगर कोई परेशानी उत्पन्न होती है तो उसे तुरंत वरीय अधिकारियों से साझा करें, परेशानियों का त्वरित गति से निराकरण कराया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।