DM ने धारा सहित गिना दी विषहरी पूजा और मुहर्रम को लेकर नियम, तोड़ेंगे तो होगी कठोर कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस बार विषहरी पूजा और मुहर्रम को लेकर आम जनों से शांति व्यवस्था के तहत त्योहार मनाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना काल के बाद सभी संस्थान तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं प्रशासनिक तैयारी भी जोर शोर से की जा रही है। उन्होंने कहा एसएसपी बाबूराम से बात कर हमलोगों ने अतिरिक्त पुलिस बल मंगाने की भी बात कर रखी है।

इसक् साथ ही जितने सीसीटीवी कैमरे शहर में लगे हैं और अन्य क्षेत्रों में भी हैं उसे लगाया जा रहा है। फोटोग्राफी कराई जाएगी। जिससे पूरा क्षेत्र शांति व्यवस्था से पर्व संपन्न कर सके। वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस बार बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकलेगा, जिन संस्थान को लाइसेंस नहीं मिला है। वह संपर्क कर पदाधिकारियों से संपर्क कर लाइसेंस लें। तभी वह अपने जुलूस को निकाले।

अन्यथा उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस बार कहीं भी डीजे का उपयोग नहीं किया जाएगा। डीजे वाले किसी भी तरह इसका उल्लंघन ना करें नहीं तो 107 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके सामान को भी जप्त कर लिया जाएगा। साथ ही वैसे संस्थान जो डीजे को बजाने में साथ देंगे उन पर भी कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article