NEWSPR डेस्क। किशनगंज जिलाधिकारी कांत शास्त्री ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टप्पु, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिघलबैंक एवं एस. एस. बी. बिहार टोला के नजदीक कनकई नदी के कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टप्पु के अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं नियमित अंतराल पर फिनाईल व ब्लीचिंग करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।
इसके साथ ही मरीजों को मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। स्वास्थ्य केन्द्र पर पाया गया कि एक्स-रे कराने के लिए काफी कम संख्या में मरीज आते है। साथ ही पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दिघलबैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफाई एवं नियमित अंतराल पर फिनाईल व ब्लीचिंग कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। दिघलबैंक में एस. एस. बी. कैम्प बिहारी टोला के नजदीक कनकई नदी के कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्य असंतोषजनक पाया गया। नदी के किनारे खाली जमीन पाया गया। अंचल अधिकारी, दिघलबैंक को कनकई नदी के किनारे खाली जमीन की पहचान कर यदि जमीन सरकारी है तो उसकी मापी कराकर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण के माध्यम से मिट्टी कटाई कर गर्वनडांगा पूल तक तटबंध का मरम्मति कार्य कराने हेतु निदेश दिया गया ।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट