News PR Live
आवाज जनता की

DM अचानक पहुंचे स्कूल, कई शिक्षक पाए गए अनुपस्थित, लग गई सबकी क्लास

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां के जिलाधिकारी अपने एक दिवसीय दौरे पर तारापुर प्रखण्ड के रामपुर विषय पंचायत पहुंचे और आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय एवं आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षकों कि हाजरी ली। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही महादलित टोला में नल जल योजना की खराब स्थिति देख पीएचडी के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ व कनीय अभियंता को कड़ी फटकार लगाई है।

बिहार सरकार के निर्देश पर प्रत्येक बृहस्पतिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी बिहार के जिलों के जिलाधिकारीयो को अपने जिले के पंचायतों का दौरा करना है। जिसके तहत मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने तारापुर प्रखंड स्थित रामपुर विषय पंचायत का दौरा किया और अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में उन्होंने सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया। योजनाओं का जायजा लेने के क्रम में वो सबसे पहले आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय एवं आदर्श मध्य विद्यालय  पहुंचे।

- Sponsored -

- Sponsored -

जहां पर उन्होंने शिक्षकों कि उपस्थिती पंजी लेकर खुदसे शिक्षकों की हाजरी लगाई। जिसमें कई शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिसपर मुंगेर जिलाधिकारी ने कहा कि अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने विषय गांव के महादलित टोला में घर-घर घूम कर नल जल,आवास योजना, पक्की नली गली आदि योजनाओ का जांच किया। जिसमें पीएचडी बिभाग कि बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिसपर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने पीएचडी के कार्यपालक अभियंता अभिरंजन कुमार, एसडीओ धर्मपाल व कनीय अभियंता को कड़ी फटकार लगाई।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.