नालंदा में डीएम ने किया आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, तीन दिनों में प्लांट का शुरू होगा ट्रायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंगलवार बिहारशरीफ सदर अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के तीसरे लहर के संभावित खतरे को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है जो कि करीब-करीब पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही इस प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की जाएगी। अगले दो से तीन दिनों में प्लांट का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नालंदा जिला के सात स्थानों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्लांट लगाए जा रहे हैं और सभी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में जीविका दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी की रसोई जल्द ही शुरू की जाएगी। जीविका दीदी की रसोई में मरीजों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाएगा।

Share This Article