पटना में छठ की तैयारियां शुरू, जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ घाटों का किया निरीक्षण, दिए अहम दिशा-निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छठ महापर्व 2021 के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए बुधवार को जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ नासरीगंज से दीदारगंज तक के घाटों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को गंगा नदी में बढ़े जलस्तर पर विशेष नजर रखने के लिए कहा।

जलस्तर के घटते क्रम के बारे में प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। साथ ही जलस्तर के अनुरूप  ही नदी में बैरिकेडिंग करवाने का निर्देश नगर निगम पटना को दिया। उन्होंने पाटलिपुत्रा, बांकीपुर, अजीमाबाद अंचल तथा नगर परिषद दानापुर के कार्यपालक पदाधिकारी को  घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग सहित अन्य कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर मिशन मोड में ससमय कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।

छठ पर्व के दौरान नदी में निजी नावो के परिचालन पर रोक रहेगा। जिलाधिकारी ने इस दौरान रिवर पेट्रोलिंग करने तथा घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की तैनाती कर उन्हें एलर्ट मोड में रखने का स्पष्ट निर्देश अपर समाहर्ता आपदा को दिया गया है। उन्होंने खतरनाक घाटों को चिन्हित करने तथा सूची तैयार कर उन घाटों को प्रतिबंधित करने तथा जनहित में प्रचारित करने का निर्देश दिया है ।

छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त पटना नगर निगम हिमांशु शर्मा, उप विकास आयुक्त रिचि पांडे, अपर समाहर्ता  राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार झा, सहित कई प्रशासनिक एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article