डीएम सावन कुमार द्वारा सरदार पटेल की जयंती पर दिलाई राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ

Patna Desk

कैमूर,गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कैमूर जिला स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में जिलाधिकारी सावन कुमार ने सरदार पटेल के चल-चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। जिलाधिकारी सावन कुमार ने सभी को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई। डीएम के साथ उपस्थित डीडीसी ज्ञान प्रकाश, भभुआ सदर एसडीएम विजय कुमार, भभुआ नगर पालिका ईस्कूटी, भभुआ सदर वीडीयो सतीश कुमार, शाहित संजय सिंह महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर अत्रि भारद्वाज के साथ ही साथ अन्य कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित किए।जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि हम सभी को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन आमजन के लिए समर्पित रहा। सरदार पटेल ने देश को अनेकता में एकता तथा एकता व अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती को मनाकर हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसे सच्चे देशभक्त को कोटि-कोटि प्रणाम है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अपनी बेहतरीन नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमताओं के लिए भी जाने जाते थे। पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय कराया था, जिसकी वजह से वो भारत के लौह पुरुष कहलाए। डीएम सावन कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया है।

Share This Article