पशुपालन निदेशालय से समझिये की आगलगी से बचाव और पशुधन की रक्षा के लिए क्या करें और क्या ना करें

Patna Desk

पशुपालन निदेशालय ने आग लगी से बचाव और पशुधन की रक्षा करने के लिए आम जनता से कुछ तथ्यों को साझा किया है l आइए जानते हैं कि आग लगी के समय में पशुओं को बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए l

क्या करें

पशुशाला के पास आग बुझाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी तथा बालू गिट्टी को रखा जाए

अगर पशुशाला में विद्युत आपूर्ति होती हो तो बिजली वायरिंग की समय-समय पर जांच तथा मरम्मत कराई जानी चाहिए

फुस के बने पशुशाला की दीवारों पर मिट्टी का लेप लगाना चाहिए

आग लगने पर पड़ोस के लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए

आवश्यकता होने पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय प्रशासन को सूचित किया जाना चाहिए

पशुओं के जलने पर तत्काल पूरे शरीर पर ठंडा पानी डालना चाहिए

शीघ्र ही स्थानीय पशु चिकित्सालय से संपर्क करना चाहिए

क्या ना करें

पशुशाला के पास दीपक लालटेन मोमबत्ती या आग नहीं रखना चाहिए

कटनी के बाद फसल अवशेषों को खेतों में नहीं जलाया जाना चाहिए

जल्दी भी माचिस की तीली बीड़ी सिगरेट के जलते हुए टुकड़े जलती हुई अगरबत्ती इत्यादि यहां वहां नहीं फेंकने चाहिए

ठंड से बचाव के लिए पशुओं को सिंथेटिक सामग्रियों से बने कपड़ों से नहीं ढकना चाहिए

पशुशाला संकरे एवं बंद स्थान पर नहीं बनाया जाना चाहिए

Share This Article