NEWSPR DESK- राज्य सरकार ने दावा किया है कि पटना के साथ ही राज्य के अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर हो गई है उसका करीब-करीब समाधान किया जा चुका है जो भी समस्या रह गई है उसे 1 से 2 दिन में ठीक कर दिया जाएगा यह जानकारी स्वास्थ्य के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को दी है.
आपको बता दें कि लगातार खबरें चल रही थी कि पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीएमएस में ऑक्सीजन की समस्या है जिसको लेकर कोरोना पीड़ितों में डर का माहौल बना हुआ था आपको बता दें कि यह सारी खबर गलत चलाई जा रही थी मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच से लेकर बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या दूर हो चुकी है यानी ऑक्सीजन आपको आसानी से मिल जाएगी
ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करें पीएम..
देश में कोरोना के रिकॉर्ड सवा दो लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बीच सरकार महामारी को रोकने के लिए चौतरफा तैयारी में जुट गई है ऑक्सीजन की उपलब्धता और अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उपाय किए जा रहे हैं एंटीवायरल इंजेक्शन रेमडेसिविर की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.
सभी राज्यों खासकर महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित 12 राज्यों के बीच ऑक्सीजन की बिना रुकावट आपूर्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता का पूर्ण इस्तेमाल करने और आपूर्ति में आने वाली हर तरह की बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया है.
वही आपको बता दें कि पीएमसीएच, एनएमसीएच में ऑक्सीजन प्लांट चालू कर दिए गए हैं सात अन्य मेडिकल कॉलेज में दो से 3 दिन में चालू हो जाएंगे या नहीं पीएमसीएच और एनएमसीएच ऑक्सीजन के मामले में अब किसी तरह का कोई समस्या नहीं होगा