ड्यूटी के दौरान इमरजेंसी वार्ड से गायब नजर आए डॉक्टर,उपाधीक्षक ने काटा वेतन मांगा स्पष्टीकरण

Patna Desk

मुंगेर सदर अस्पताल इन दिनो जहां एक ओर डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में कार्यरत दो तीन डॉक्टरों की गैर जिम्मेराना रवैया के कारण अस्पताल में हमेशा हंगामे की स्थिति बनी रहती है। ताजा मामला में मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो बजे से डॉक्टर असीम की ड्यूटी थी , पर वह अपने से डेढ़ घंटे बीत जाने के बाद इमरजेंसी वार्ड नहीं पहुंचे , तो वार्ड में गंभीर और मारपीट में घायल मरीज पहुंचने और जब डॉक्टर को काफी देर तक नहीं पाया तो वे सभी हंगाम करने लगे ।

वार्ड में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही । मरीजों के परिजनों ने बताया कि उनका मरीज काफी गंभीर स्थिति में है पर डॉक्टर वार्ड से नदारद है , जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे कहां जाए अपने मरीजों को ले नहीं समझ आ रहा है ।उसके बाद इस बात की सूचना जब अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रमण को मिली तो वे तुरंत इमरजेंसी वार्ड पहुंच माहौल को संभाला और सभी आक्रोशित मरीजों के परिवार को समझाते सभी का इलाज किया। इस मामले में उपाधीक्षक ने बताया कि 2 बजे से डॉटर असीम की ड्यूटी थी पर वे अपने ड्यूटी को ले हमेशा लापरवाह रहते है , इससे पूर्व भी कई बार वे अपने ड्यूटी से गायब रह चुके है और तो और ड्यूटी के दौरान शराब पीने के मामले में उन्हें पुलिस और उत्पाद विभाग गिरफ्तार भी आकर चुकी है। जिसमें वे फाइन पे छुटे है । पर फिर भी वे नहीं सुधर रहे वे है। ऐसे में आज की जो स्थिति थी उसको देखते हुए उनका एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछने की कार्रवाई की जाएगी ।

Share This Article