भागलपुर गंगा में आई उफ़ान के बाद भागलपुर का दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूब गया जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई गंगा से सटे निचले इलाके के गांव में कमर भर से अधिक पानी है जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई, बीमार पड़ने पर खाट पर टांग के ले जाना पड़ता है तो वहीं दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
जिला प्रशासन के द्वारा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है लेकिन उसमें केवल एक वक्त का भोजन मिलता है जिससे लोग परेशान है। घर में कमर भर पानी भर जाने से कई लोग पलायन कर चुके हैं तो वहीं कुछ इस स्थिति में रहने को मजबूर हैं, जलस्तर घटने की शुरुआत जरूर हुई है लेकिन लोगों को अब बीमारियों का डर सता रहा है। पिछले 15 दिनों से बच्चों की शिक्षा प्रभावित है तो वहीं बाढ़ में जहरीले जीव जंतु से खतरा लगा रहता है, भागलपुर के सबौर प्रखंड का बाबूपुर गांव भी बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है.