मगध विश्वविद्यालय में डी-लिट जमा करने से पहले डॉ. अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद

Jyoti Sinha

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने मगध विश्वविद्यालय में अपना डी-लिट (D.Litt.) शोध प्रबंध जमा करने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव और जेडीयू के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह भी मौजूद रहे।

डॉ. चौधरी का शोध विषय था – “जातिगत सर्वेक्षण की प्रासंगिकता: बिहार में एक सामाजिक-राजनीतिक अध्ययन”। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सुशासन, प्रेरणादायक नेतृत्व और “न्याय के साथ विकास” की सोच ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने की प्रेरणा दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. अशोक चौधरी को उनके शोध कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि यह अध्ययन बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सामाजिक और प्रशासनिक तंत्र के लिए उपयोगी और मार्गदर्शक सिद्ध होगा।

यह मुलाकात केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि राज्य में शिक्षा और शोध को लेकर सरकार की संवेदनशीलता और प्राथमिकता का प्रतीक भी बनी। डॉ. चौधरी की यह उपलब्धि राज्य के अन्य जनप्रतिनिधियों और युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

Share This Article