DRDO की कोरोना दवा 2 DG होगी आज लॉन्च

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : कोरोना से जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए DRDO की एंटी-कोविड दवा, 2-DG 17 मई को लॉन्च होने जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन आज सुबह 10.30 बजे इस दवा को लॉन्च करेंगे। लॉन्च होने के बाद अगले एक-दो दिनों में यह मरीजों को मिलने लगेगी। कहा जा रहा है कि हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में इसकी 10 हजार डोज़ बनकर तैयार हो गई है।

DRDO के अनुसार, ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ दवा को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया है। हाल ही में क्लीनिकल-ट्रायल में पास होने के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इस दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।

आपको बता दें कि 2-डीजी दवा पाउडर के रूप में आती है और इसे पानी में घोल कर पीना होता है।

Share This Article