दानापुर में नशा तस्कर मो. हाशिम गिरफ्तार, देसी पिस्टल और गांजा बरामद

Jyoti Sinha

दानापुर थाना क्षेत्र में अवैध नशा कारोबार में लंबे समय से संलिप्त मो. हाशिम को पुलिस ने एक विशेष छापेमारी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक देसी लोडेड पिस्टल और 200 ग्राम गांजे की पुड़िया बरामद हुई है।

पश्चिमी पटना के एसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मो. हाशिम पूर्व में भी दो बार दानापुर थाना की कार्रवाई में गिरफ्तार हो चुका है और जेल भेजा गया था। जेल से रिहा होने के बाद वह दोबारा नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय हो गया था।

गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क और सप्लाई चैन की जानकारी जुटा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने नशे के कारोबार से कितनी संपत्ति अर्जित की है।

जांच के बाद यदि पुष्टि होती है कि संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई है, तो उस पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article