न’शे में टल्ली अंजली ने किया मुजफ्फरपुर पुलिस की नाक में द’म

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजब-गजब का मामला सामने आया है। शहर के विभिन्न जगहों पर नशे में टल्ली होकर घूम रही अंजली नाम की एक महिला पुलिस गिरफ्त में तो आयी, लेकिन चकमा देकर फिर फरार हो गई। इससे पहले वह एसकेएमसीएच से भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी। वह मूूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है।

मुजफ्फरपुर में नशे में टल्‍ली होकर घूमने वाली महिला की तलाश जारी। पुलिस अभिरक्षा से गायब अंजली की तलाश फिर शुरू हो गई है। बताते चलें कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नकुलवा चौक के समीप पिछले सप्ताह रिक्शा पर नशे की हालत में मिली महिला को पुलिस ने इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में भर्ती कराया था। होश आने के बाद वह वहां से भाग निकली थी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की, इसमें पता चला कि महिला शराब समेत कई तरह की नशा करती है। पिछले सप्ताह अत्यधिक शराब पीने के कारण ही वह अचेत हो गई थी।

वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस ने उक्त महिला को बोचहां इलाके से गिरफ्तार कर थाने पर लाई। वह उस समय भी नशे में थी। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच रविवार को शौच का बहाना बताकर महिला फिर पुलिस अभिरक्षा से भाग निकली। इसके बाद पुलिस ने उस पर प्राथमिकी दर्ज की। सोमवार से उसकी तलाश जारी है, अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि महिला अंजली गोरखपुर की रहने वाली बताई गई है। वर्तमान में वह बोचहां व अखाड़ाघाट में रहती है। उस पर शराब पीने के अलावा पुलिस अभिरक्षा से फरार होने को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी की गई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

Share This Article