भागलपुर में मौसम के अचानक बदलते मिजाज का सीधा असर आमजन की सेहत पर पड़ रहा है खासकर छोटे बच्चों में बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है भागलपुर के सदर अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं .
अस्पताल में केवल भागलपुर ही नहीं बल्कि बांका और मुंगेर जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं डॉक्टरों के अनुसार बच्चों में बुखार, खांसी-जुकाम, डायरिया और त्वचा से जुड़ी बीमारियां अधिक देखने को मिल रही हैं मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव और बढ़ती नमी इन बीमारियों की मुख्य वजह मानी जा रही हैअस्पताल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्था की जा रही है.