भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में मुसलाधार बारिश होते ही नगर परिषद सुल्तानगंज की खुली पोल आपको बताते चलें कि अजगैविनाथ धाम में दो दिन से लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है जिससे नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड 13,12,21,22,23,24,25,26,27,28 वार्ड में नाला निर्माण सही से नहीं होने पर जलजमाव होने पर हजारों घरों में पानी घुस जाने पर महागठबंधन के नेता सह राजद के नगर अध्यक्ष अफरोज आलम, वार्ड 13 के प्रतिनिधि शहनबाज काजमी ने अपने वार्ड के साथ कई जलजमाव वार्ड का जायजा लेते हुए कहा कि दो दिन से मुसलाधार बारिश हो रही है लेकिन यह जलजमाव बारिश के पानी का नहीं है यहां सालों भर जल जमाव की समस्या सही से नाला निर्माण एवं पीसीसी सड़क निर्माण नहीं होने पर जल निकासी का रास्ता नहीं बनने पर सालों भर जल जमाव हो रहा.
श्रावणी मेला में लोग अपना अपना दुकान खोले हुए और जब घर ही डुब जाए तो मुस्लिम समुदाय के लोग कैसे कमाय खाएंगे नये कार्यपालक पदाधिकारी आ रहे अगर नये कार्यपालक पदाधिकारी ध्यान देते हैं तो जरूर जल जमाव की समस्या दूर हो सकती हैइस दौरान दर्जनों प्रभावित लोगों मौजूद थे.