पूर्वी चम्पारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक क्विंटल गांजा किया जब्त, ऐसे की कार्रवाई

PR Desk
By PR Desk

मोतिहारीः सुगौली थाना स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार के नेतृत्व में एक क्विंटल गांजा लदे ट्रक को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार सुगौली से रक्सौल जाने वाली मुख्य पथ पर चिलझपटी के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चालक, सह चालक को गांजे के साथ पकड़ा है।

वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर गांजे की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं, उसके बाद पुलिस बल के साथ चिलझपटी के समीप वाहन जांच किया गया। इस बीच रक्सौल की ओर से आ रहे ट्रक को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह भागने लगा। जिसके बाद ट्रक के साथ सात चालक और सह चालक को पकड़ा गया।

वहीं ट्रक पर लदे समान की जांच की गई तो उसमे से 13 पॉकेट में गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन करीब एक क्विंटल बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए चालक रामगढ़वा थाना के बुढ़वा निवासी भीम साह व सह चालक बंजरिया थाना के अजगरी मठ, चैलाहा निवासी राकेश भगत के रूप में की पहचान हुई है।

दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है और तस्कर की पहचान की जा रही है। मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार चालक व सह चालक को जेल भेजा जाएगा। ट्रक को जब्त कर आवश्यक कर्रवाई की जा रही है। मौके पर पुलिस निरीक्षक राणा रणविजय कुमार, एएसआई हेमंत कुमार, और पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article