बिहार: आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी कार्रवाई, दो भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर रेड, अवैध बालू खनन से जुड़ा है मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से बड़ी खबर जहां पर आर्थिक अपराध इकाई भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार में संदिग्ध पाए गए दो भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई कर रही है। राकेश कुमार, पालीगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है। गया जिला के शास्त्री नगर पैतृक गांव के साथ-साथ  पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत सर गणेश दत्त कालीकट नगर में कर कार्रवाई चल रही है।

वहीं दूसरे अधिकारी भोजपुर संदेश थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है । गया जिला के डुमरा गांव में पैतृक आवास के साथ साथ गया जिला में दो और ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

दोनों अधिकारी अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार में संदिग्ध पाए गए थे शिकायत मिलने के बाद शिकायत सही पाया गया उसके बाद आर्थिक अपराध इकाई दोनों पदाधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई कर रही है।

Share This Article