NEWSPR डेस्क। बिहार में विशेष निगरानी विभाग इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई के द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में सहरसा जेल सुपरिटेंडेंट सुरेश चौधरी के ठिकानों पर जारी छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि विजिलेंस की छापेमारी सहरसा, मूज़फ्फरपुर सहित अन्य ठिकानों पर जारी है जेल अधीक्षक पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। विशेष निगरानी इकाई SVU के द्वारा शुक्रवार को सहरसा जिले के जेल सुपरीटेंडेंट सुरेश चौधरी के सहरसा और मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और इसके साथ साथ में उनके कार्यालय में भी छापेमारी चल रही है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट