NEWSPR डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में भी चर्चित महिला IAS अफसर पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि पूजा सिंघल के लगभग डेढ़ दर्जन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने रेड मारी है। बताया जाता है कि यह झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की काफी करीबी है। इन पर ईडी ने जोर से अपना शिकंजा कसा है।
मुजफ्फरपुर के काजीमुहमदपुर थाना क्षेत्र और सहरसा में ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, मुंबई, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत कई जगहों पर एकसाथ उद्योग एवं खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल के ठीकानों पर ईडी की रेड हुई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, आईएएस पूजा के रांची के अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। वहीं रांची में पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर 9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर और पल्स हॉस्पिटल पर छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी की यह कार्रवाई अवैध खनन के मामले में की जा रही है। पूरा मामला झारखंड में अवैध खनन से जुड़ा हुआ है।
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को जेएसएमडीसी के अध्यक्ष और खान सचिव दोनों पदों पर पदस्थापित किए जाने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। दोनों पदों पर उनकी नियुक्ति को नियम विरूद्ध बताते हुए किसी एक ही पद पर पदस्थापित करने का आग्रह हाईकोर्ट से किया गया है। इस संबंध में भूमि सुधार मंच ने जनहित याचिका दायर की है।