प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पटना और दिल्ली में एक साथ छापेमारी करते हुए संजीव हंस और अन्य लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है।
इससे पहले, बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने ईडी की पहल पर संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर हो रही जांच का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अवैध संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की तह तक जाना है।