शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर शिक्षा मंत्री ने बड़ी घोषणा की है .बता दें कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की कठिनाई को देखते हुए यह पॉलिसी बनाई गई है नियोजित शिक्षक के साथ-साथ बीपीएससी के शिक्षकों के बीच ट्रांसफर पोस्टिंग होगी. वहीं शिक्षकों को 10 ऑप्शन भी मिलेंगे इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि नियोजित शिक्षकों के काउंसलिंग के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
नियोजित शिक्षकों को नसीहत दिया गया है की डिसिप्लिन मे चलना होगा, शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया गया है.नियोजित शिक्षकों को ध्यान रखना होगा की पढ़ाई का स्तर बेहतर हो. वही आपको यह भी बता दें कि जिला लेवल पर प्रबंधन विभाग के स्तर पर अलग-अलग से कमेटी बनाई जाएगी शिक्षा विभाग के द्वारा आने वाले शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी से संबंधित समस्याओं को देखा जाएगा.