शिक्षा मंत्री ने टीआरई-4 सीटों पर कही यह बड़ी बात,सीटों की संख्या बढ़ाने…

Jyoti Sinha

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि बीपीएससी द्वारा टीआरई-4 परीक्षा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाना संभव नहीं है। मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में अब तक ढाई लाख से अधिक शिक्षकों और हेडमास्टर की नियुक्ति हो चुकी है

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से ही शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसी कारण शिक्षा विभाग में लगातार सुधार और शिक्षकों की बेहतरी पर ध्यान दिया गया है, ताकि इसका लाभ सीधे छात्रों तक पहुंचे।

शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की मांग पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितनी सीटें उपलब्ध हैं, उन पर ही भर्ती प्रक्रिया जारी की जाएगी। इसके बाद टीआरई-5 परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और इंतजार करें।

बता दें कि इससे पहले एक दिन पहले ही बीपीएससी अभ्यर्थियों ने टीआरई-4 परीक्षा में सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर पटना में प्रदर्शन किया था। जहां सरकार ने 26 हजार सीटों के लिए परीक्षा आयोजित करने की बात कही, वहीं अभ्यर्थियों की मांग लगभग 1.20 लाख सीटों की थी।

Share This Article