पटना। टीआरई-4 (TRE-4) को लेकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जितनी वैकेंसी उपलब्ध है, उसी के आधार पर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
मंत्री ने बताया कि अब तक बीपीएससी के माध्यम से करीब ढाई लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इसके अलावा 33,000 प्रधान शिक्षकों की बहाली भी की गई है, जो पूरे देश में सबसे बड़ी संख्या है। इसी क्रम में टीआरई-4 के तहत 26 हजार से अधिक पदों पर बहाली की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अभ्यर्थियों की मांगों को सुलझाने की पूरी कोशिश होगी।
गौरतलब है कि टीचर्स डे के मौके पर शिक्षा मंत्री ने ही टीआरई-4 की घोषणा की थी। लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि सीटों की संख्या उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। इसी वजह से मंगलवार को पटना की सड़कों पर हजारों अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करने उतरे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सरकार आगे TRE-5 परीक्षा कराने की भी तैयारी कर रही है, ताकि और अधिक अभ्यर्थियों को अवसर मिल सके।