NEWSPR DESK: बिहार में शिक्षा जगत बर्बादी के कागार पर है. निजी शिक्षकों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. इन सब के बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार के छात्रों को स्कूल जाने के लिए अभी और भी ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि राज्य में फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे. बिहार सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना के कारण सूबे में स्कूलों को बंद ही रखा जायेगा.
बच्चों की जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकते हैं:-
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से बंद प्राथमिक और मध्य स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार अभी कोई जल्दबाजी में नहीं है. उन्होंने सीधे तौर पर यह स्पष्ट कर दिया है कि पढ़ाई के लिए हम बच्चों की जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकते हैं. इसलिए स्कूल खोलने का निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा.