दो साल बाद हुई ईद की नमाज अता, गया-भागलपुर और औरंगाबाद में ईद की मुबारकबाद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में सुबह-सुबह मुस्लमानों ने ईद की नमाज अता की। गया के गांधी मैदान, जामा मस्जिद, कर्बला सहित दर्जनों जगह पर नमाज अता की गई। इस मौके पर पुलिस की भारी संख्या में जिला प्रशासन ने तैनाती की थी। गया के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट सहित सिटी एसपी, एसएसपी स्वयं व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे। गया के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने लोगों को ईद की बधाई देते हुए जिले भर में शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाए जाने को लेकर मुबारकबाद दी है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

वहीं मुंगेर में ईदगाह मस्जिद सहित अन्य स्थानों पर ईद की नमाज अता की जा रही है। चांद दिखने के दूसरे दिन मंगलवार सुबह इबादतगाहों में भारी संख्या में अकीदतमंद की भीड़ जुटी। मालूम हो की  करोना के दो साल बाद एक बार फिर से एक साथ मिलकर ईद मानते हुए लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से अपने दोस्त यार से ईद के दिन पिछले दो साल से नहीं मिल पा रहा था। लेकिन इस साल एक बार फिर  ईद को काफी खुशियों और बिना करोना के डर से एक दूसरे से गले मिल कर ईद माना रहे हैं।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

भागलपुर, के सीटीएस ग्राउंड में ईद की नमाज अता की गई। मौलाना अंसार साहेब के द्वारा नमाज अदा कराई गई।सीटीएस ग्राउंड में लगभग 30 हजार लोगों ने नमाज अता की। पिछले दो सालों से कोरोना को लेकर सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक को लेकर नमाज नहीं की गई थी। लेकिन इस बार नमाज मैं काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और देश और दुनिया में शांति को लेकर दुआ की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाइयां देते नजर आये।

भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट

Share This Article