गया ज़िला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर के तरवाडीह गांव में नक्सली नितेश यादव उर्फ इरफान यादव के 55 वर्षीय चाचा डोमन यादव की रविवार की सुबह हुई हत्या । स्थानीय लोगों ने बताया कि हर रोज़ की तरह रविवार की सुबह भी सुबह 3 बजे शौच करने निकले थे। जहाँ घात लगाए अज्ञात लोगों ने गमछा से मुंह बांधकर गला दबा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमि से जुड़ा मामला है। भूमि विवाद में यह हत्या हुई है। यह हत्या मृतक के घर से 20 फीट की दूरी पर हुई है। मृतक के बेटा रामलाल यादव ने बताया कि सुबह हमारे पिता डोमन यादव शौच करने निकले थे।
घात लगाए लोगों ने गमछा लगाकर हत्या कर दिया। और उनके साथ मारिपिट भी किया है। जिनका दांत भी टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व से गांव के ही लोगों के बीच ज़मीनी विवाद चल रहा था। जिसका कांड संख्या 72/24 है। जिसमें खूनी जंग हुई थी। इसी की रंजिस में हत्या की गई है। जानकारी पाते ही इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार कई थाना की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाबुझाकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।