कैमूर,भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश के आलोक में कैमूर जिले में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR-2025) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची की शुद्धता एवं पूर्णता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ (BLO) द्वारा बैठक आयोजित की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार ने बताया कि जिन निर्वाचकों द्वारा अभी तक गणना प्रपत्र (Enumeration Form) नहीं भरे गए हैं, उनकी जानकारी ECINET पोर्टल पर उपलब्ध है। इन सूचियों को पहले ही विधानसभा स्तर पर आयोजित बैठकों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया जा चुका है।
निर्देशानुसार, दिनांक 20 जुलाई 2025 एवं 21 जुलाई 2025 को मतदान केंद्र स्तर पर BLOs द्वारा संबंधित मतदान केंद्रों पर ही राजनीतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र जमा नहीं हुआ है, उनकी सूची साझा की जाएगी।
सभी BLOs को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे उक्त सूची के आधार पर शेष बचे निर्वाचकों से व्यक्तिगत संपर्क कर गणना प्रपत्र भरवाने हेतु प्रेरित करें तथा तदनुसार ECINET पर अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित करें।
गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में BLO द्वारा आयोजित बैठक की निगरानी करें तथा इसकी सूचना व प्रतिवेदन जिला निर्वाचन शाखा को प्रेषित करें। यह पहल मतदाता सूची की पारदर्शिता एवं समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।