चुनावी गिफ्ट! अटल सरकार में मिली थी मंजूरी मोदी सरकार में होगा काम इस जिले के लोगों को अब खत्म हुआ इंतजार

Patna Desk

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है आपको बता दे कि बिहार के भागलपुर जिले में सुल्तानगंज से झारखंड से लेकर देवघर तक नई लाइन का सपना जल्दी हकीकत में बदलने जा रहा है।

आपको बता दे कि करीब 20 साल बाद इस रुकी हुई परियोजना को मोदी सरकार ने फिर से शुरू करने का फैसला लिया है भू अर्जन निदेशालय ने भागलपुर और बांका के समर्थकों को सुल्तानगंज बांका देवघर रेल लाइन परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन प्रक्रिया को तेज से करने का निर्देश दिया है।

वहीं आपको बता दे कि परियोजना को 2000 और 2001 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने मंजूरी दी थी ताकि श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों को सुविधा मिल सके।

सुल्तानगंज से बांका होकर देवघर तक 59 किलोमीटर लंबी रेललाइन के लिए केंद्र सरकार ने 2000-2001 में 290 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इसके लिए 787 एकड़ जमीन की जरूरत थी। 2005-2006 में रेल मंत्रालय ने 44.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

जिसमें बांका के रैयतों को मुआवजा मिल गया, लेकिन भागलपुर में केवल चार मौजों (अब्जूगंज में 4.03 एकड़, नवादा में 14.73 एकड़, सुल्तानगंज वार्ड 7 और 6 में 3.89 और 4.03 एकड़) में आंशिक भुगतान हो सका

Share This Article