जेई की लापरवाही से बिजली मिस्त्री की मौत, करंट लगने से गई जान, मुआवजे के लिए सड़क जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वौशाली में जेई के लापरवाही से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। घटना देसरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा की है। बताया जा रहा है कि एनडीपीसीएल देसरी में मुकेश दैनिक मजदूर के तौर पर बिजली मिस्त्री का काम करता था। विद्युत जेई के फोन करने पर लाइनमैन कृष्ण कुमार मुकेश को बिजली का तार जोड़ने के लिए साथ ले गया। भिखनपुरा के प्रमुख रामजन राय के घर के पास मुकेश को पोल पर चढ़कर तार जोड़ने को कहा गया। नीचे जेई और लाइनमैन खड़े रहे। मुकेश पोल पर चढ़कर तार जोड़ने लगा। लेकिन बिजली का करंट चालू रहने की वजह से मुकेश नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरा देख जेई और लाइनमैन वहां से भाग खड़े हुए। साथ ही मुकेश का मोबाईल और सेफ्टी बेल्ट,हेलमेट और जूता भी लेकर भाग गये। इधर नीचे गिरने के बाद मुकेश को इलाज की कोई सहायता ना मिलने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं मृतक की पत्नी पूजा देवी ने अपने पति की मौत का आरोप लाइनमैन कृष्ण कुमार पर लगाया है। पूजा ने चांदपुरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। पूजा देवी ने अपने पति की मौत का जिम्मेदार जेई और लाइनमैन को ठहराया है। जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो आक्रोशित होकर मुआवजे और कार्रवाई की मांग करते हुए महनार रोड को जाम कर दिया। क्योंकि मुकेश कुमार घर में अकेला कमाने वाले सदस्य थे।

वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article