बांका जिले में करंट हादसा, एक मासूम की मौ/त, दूसरा गंभीर

Jyoti Sinha

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव में शनिवार शाम खेल-खेल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से दो मासूम बच्चे झुलस गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी विकास यादव का बेटा प्रियांशु कुमार (10) और विजय यादव का बेटा प्रियम कुमार (10) स्कूल से लौटने के बाद खेलते हुए सड़क किनारे जा पहुंचे।

खेल के दौरान वे सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से गुजर रहे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए। दोनों बच्चे अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर से अस्पताल और गांव में मातम पसर गया। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रियम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि गांव में जगह-जगह खुले तार और करंट युक्त पोल बच्चों और ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए हैं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है।

Share This Article