पालीगंज के तत्कालीन DSP के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, बालू खनन में संलिप्तता के किये गए थे निलंबित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां EOU ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पालीगंज के तत्कालीन डीएसपी तनवीर अहमद के पटना स्थित आशियाना-दीघा रोड में एक अपार्टमेंट के फ्लैट और बेतिया के पुश्तैनी घर पर छापेमारी शुरू हो गई है। दोनों जगहों को खंगाला जा रहा है। इन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है।

DSP तनवीर अहमद की पोस्टिंग पटना जिले के पालीगंज में बतौर SDPO थी। लंबे वक्त तक यहां रहे। इनके ऊपर बालू माफियाओं का साथ देने और उसके जरिए काली कमाई करने का गंभीर आरोप है। राज्य सरकार से मिले आदेश पर इनके खिलाफ इंटरनल जांच हुई थी, जिसमें काफी सारे सबूत मिले थे। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था और उनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय में कर दी गई थी।

वही इस मामले में ADG नैयर हसनैन खान ने बताया कि तनवीर अहमद के खिलाफ बुधवार को ही पटना में EOU ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की FIR दर्ज की थी और पटना कोर्ट से उसके फ्लैट और घर की तलाशी लेने के लिए सर्च वारंट जारी करने की अपील की गई थी। जिसे कोर्ट ने तुरंत मंजूर कर दिया। इसके बाद उसके पटना वाले फ्लैट और बेतिया के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि बिहार सरकार के कई अधिकारी अभी भी आर्थिक अपराध इकाई की रडार पर हैं। बिहार प्रशासनिक और बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारी भी इस मामले में नपे थे। बिहार सरकार ने डेहरी-ऑन-सोन के तत्कालीन SDO सुनील कुमार सिंह और SDPO रहे संजय कुमार के साथ भोजपुर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार राउत, औरंगाबाद सदर के तत्कालीन SDPO अनूप कुमार और पालीगंज के DSP रहे तनवीर अहमद को भी निलंबित कर दिया गया था।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article