भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत इंग्लिश गांव में कटाव शुरू हो गया है जिसके चलते एक घटना सामने आ रही है जहां एक मजदूर काम करने के बाद पर हाथ धोने के लिए गंगा नदी के किनारे गया और कटाव होने से उसका पर फैसला और वह गंगा की तेज धार में समा गया जिससे उसकी मौत हो गई नाथनगर अंतर्गत दोगछी बसंतपुर का 40 वर्षीय युवक दिनेश मंडल सबौर के इंग्लिश फर्क में काम कर रहा था काम करने के बाद वह गंगा नदी के किनारे हाथ पैर धोने के लिए गया लेकिन गंगा नदी में कटाव शुरू हो गया है.
उसी क्रम में कटाव होने से उसका पैर फिसल गया और वह गंगा नदी के तेज धार में समा गया, परिजनों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिससे एसडीआरएफ की टीम और नजदीकी गोताखोरों ने घंटा उसे ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया, इंग्लिश फरका के पास गंगा नदी में खुद इसकी बॉडी पानी में बहते दिखी तब जाकर परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान की,शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,