तुर्की में भूकंप के बाद भी 196 बार कांपी धरती, बिल्डिंगों से कूदते नजर आये लोग, देखें कितना भयावह था मंजर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। तुर्की और ग्रीस के तट के बीच शुक्रवार को आये 7.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में तुर्की में 26 लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 700 लोग घायल हो गये हैं. भूकंप से ग्रीस में जानमाल की हानि कम हुई है. यहां आठ लोगों के घायल होने की सूचना है. तुर्की में कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. यहां डराने वाली बात यह है कि भूकंप के बाद भी 196 बार धरती कांप उठी जिससे लोग अभी भी दहशत में हैं.

तुर्की में भूकंप के बाद भी 196 बार कांपी धरती, बिल्डिंगों से कूदते नजर आये लोग, देखें कितना भयावह था मंजर तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने बताया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं. भूकंप से पश्चिमी तुर्की के इजमिर प्रांत में कई इमारतें जमीदोज हो गयीं.

लोग जान बचाने को बिल्डिंगों से कूदते नजर आये. खबर है कि इजमिर में मलबे के अंदर और लोग दबे हुए हैं. भूकंप के दौरान चट्टान गिरने की भी खबर मिली है. तटीय शहर होने के कारण शहर के अंदर पानी भर गया है.

Share This Article