NEWSPR डेस्क। कोरोना वायरस से हर देश जंग लड़ रहा हैं। अभी तक कोरोना की वैक्सीन बन नहीं पाई हैं इसलिए कोरोना से बचने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरुरी हैं। सरकार के तरफ से जारी किए गाइडलाइन्स के अनुसार भीड़ लगाने पर सख्त मनाही हैं।
इसी बीच कोरोना के केस लगातार दिल्ली में बढ़ रहे है पर दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार जागती नजर नहीं आ रही हैं। दिल्ली के एक जगह पर दिवाली को लेकर लोगों के बड़ी भीड़ इकठ्ठा हुई जिसे लेकर न तो दिल्ली पुलिस ने कोई कड़े कदम उठाये हैं न ही कोई कार्रवाई करती नजर आई हैं।
आपको बता दे की दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों पर रोक लगा दी हैं जिसके बाद दिल्ली सरकार से वो लोग नाराज है जो सिर्फ दिवाली का इंतजार करते है ताकि वह अपने पटाखे की दुकान लगाएगे पर पटाखों के बैन के बाद अब इन व्यपारियो को कोई रास्ता नही नजर आ रहा है।
जो जमा पूंजी उनलोगो ने पटाखे खरीद ने में लगा दी वो अब कैसे वापस लौटेगी क्योकि दिल्ली सरकार ने तो पटाखे बेचने पर रोक लगा दी जिसके बाद इन लोगो का गुस्सा दिल्ली सरकार पर निकल रहा है। इसी बीच एक पटाखा व्यपारी ने साउंड पटाखा ही बेचना शुरू कर दिया और साउंड पटाखे का नाम “केजरीवाल का अविष्कार रख दिया।”
आपको बता दे की दिल्ली सरकार अब ना तो कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए इस भीड़ को संभाल पा रही है और ना ही प्रदूषण को कंट्रोल कर पा रही है। जिसके बाद जनता काफी परेशान है की कोरोना वायरस से बचे या प्रदूषण से बचे या बेरोजगारी से बचे जवाब।