गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक मजबूत पहल-कैमूर प्रशासन का सतत प्रयास

Patna Desk

कैमूर,जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी न केवल व्यवस्था की समीक्षा करते हैं, बल्कि बच्चों से संवाद कर उन्हें प्रेरित भी करते हैं –कि मेहनत और अनुशासन से ही भविष्य में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

जिलाधिकारी सावन कुमार, कैमूर स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही डीडीसी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है, जो इस कार्य में सक्रिय रूप से संलग्न है।”शिक्षा जीवन का आधार है”- इस मूल भावना को धरातल पर उतारने का प्रयास निरंतर जारी है।

Share This Article