हर व्यक्ति हो रहा वैक्सिनेट,पटना नगर निगम और जिला प्रशासन के प्रयास से हर वार्ड में शुरू किया गया अभियान..75 वार्डों में 25 जूलाई तक चलेगा विशेष अभियान

Patna Desk

NEWSPR/DESK : पटना नगर निगम की तरफ से सभी 75 वार्ड में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
माननीय महापौर एवं माननीय वार्ड पार्षदों द्वारा प्रत्येक दिन लोगों को टीकाकृत करने में पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्थल चिन्हित करने एवं लोगों का सहयोग करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे है।
समस्त टीकाकरण का कार्य माननीय महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन एवं निगरानी में किया जा रहा। इस अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य सफल एवं सुचारू रूप से संचालित कर 25 जुलाई तक पटना नगर निगम के सभी 75 वार्ड को शत प्रतिशत वैक्सिनेट कर दिया जायेगा।

मिशन मोड में चल रहा अभियान

पटना नगर निगम अंतर्गत सभी 75 वार्ड में लगातार 10 दिनों तक मिशन मोड में विशेष अभियान के तहत 25 जुलाई तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीम प्रति दिन पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक टीकाकरण का कार्य कर रही है। इसके लिए सभी 75 वार्ड के लिए 75 टीम है । जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई इस टीम में एएनएम डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं शिक्षक शामिल है। सिविल सर्जन द्वारा अंचलबार एवं वार्डवार टीम का गठन कर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वार्ड में लोगों के बीच मोबिलाइजेशन कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Share This Article