बेगूसराय में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम, उसी दौरान हुई हैरान कर देने वाली घटना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के बेगूसराय से बड़ी घटना सामने आई है। शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए लोगों पिटाई कर दी। फिर, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच काफी देर हंगामा हुआ।

दरअसल, रतनपुर थाना के तेलिया पोखर पर उत्पाद विभाग की टीम बुधवार की रात छापेमारी करने पहुंची थी। ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी में घर में कुछ बरामद नहीं हुआ, तो पुलिस वापस चली गई और फिर कुछ देर के बाद काफी संख्या में पुलिस पहुंची और कई घरों में तोड़फोड़ करते हुए लोगों की पिटाई करनी शुरू कर दी। पिटाई से लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और पुलिस का विरोध किया।

वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह आम लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दुकानों में भी हमला बोला है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गलत तरीके से न सिर्फ छापेमारी करती है, बल्कि बेवजह लोगों को गिरफ्तार कर लेती है। वहीं, पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची, जहां आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

Share This Article