मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की कारवाई में महिला शराब तस्करी गैंग का खुलासा

Jyoti Sinha

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी का खेल थमता नजर नहीं आ रहा, आए दिन शराब तस्करों द्वारा धरेले से शराब की खरीद बिक्री का काम किया जा रहा है, अब तो अवैध कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर महिलाओ को शामिल किया जा रहा है, ताकि पुलिस और मध निषेध की आंखो में धूल झोंक कर शराब की तस्करी का खेल शुरू है, ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है, जहां उत्पाद विभाग ने एक महिला शराब तस्करी गैंग का खुलासा किया है, यह गैंग उत्तर प्रदेश से ट्रेन के रास्ते बिहार में शराब की खेप लाकर बेचने का काम कर रहा था.

जानकारी के अनुसार उतर प्रदेश के कुशीनगर से लाखों रुपये की शराब लेकर आठ महिलाओं समेत 11 लोग मुजफ्फरपुर पहुंचे थे, सभी के पास विदेशी शराब की भारी खेप होने की सूचना थी, देर रात ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल पर भगवानपुर रेलवे गुमटी के पास रुकी, इसी बीच तस्कर ट्रेन से शराब उतारकर निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी उत्पाद विभाग की टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया.

Share This Article