लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी बैठक को लेकर बिहार की राजधानी पटना में पहली बार महाजुटान हुआ है। विपक्षी बैठक को लेकर विपक्षी पार्टियों के मंत्री पटना पहुंचे है। विपक्षी बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे,पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार,माकपा महासचिव सीताराम येचुरी पटना पहुंच गए हैं।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पहुंचकर सभी नेताओं का स्वागत किये।विपक्षी दलों की बैठक एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर होगी।