13 सालो बाद मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में शुरू हुआ आंखों का ऑपरेशन, सारी सुविधा निशुल्क

Patna Desk

मुज़फ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में 13 साल बाद फिर से मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हो गया है। अधीक्षक डॉ. बी.एस. झा ने खुद दो मरीजों का ऑपरेशन करके इसकी शुरुआत की। ऑपरेशन के बाद दोनों मरीजों में ख़ुशी साफ़ दिख रही थी। डॉ. झा ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर (OT) में ऑपरेशन शुरू हो चुके हैं।

सदर अस्पताल में मरीजों के लिए जांच, इलाज, खाना और रहने की सुविधा बिलकुल मुफ्त है। अब मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही अधीक्षक ने आमजनो से अपील करते हुए कहा की बिचौलिया के झांसे में न आए, सरकार द्वारा जारी सुविधा निशुल्क दिया जा रहा है.

Share This Article