भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसर चौक पर रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक चाय विक्रेता और उसकी मां के साथ मारपीट की घटना सामने आई है चाय विक्रेता सागर कुमार यादव ने बताया कि उनके चाचा शशि यादव अचानक दुकान पर आए और बिना किसी वजह के उनके साथ मारपीट करने लगे।
जब उन्होंने अपनी मां बिंदु देवी को आवाज़ दी तो वह भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन चाचा ने उनके साथ भी जमकर हाथापाई कर दी।इस हमले में सागर कुमार यादव और उनकी मां दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।वहीं पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर तातारपुर थाना में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.