कजरैली बाज़ार में किसान सम्मेलन का आयोजन, खेती के बेहतर तकनीक पर चर्चा

Patna Desk

भागलपुर जिला के कजरैली बाजार में क्लोन क्रॉप केयर के द्वारा नाथनगर प्रखंड के कजरैली बाजार में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया.जिसके मुख्य अतिथि मोहम्मद अरमान आलम, उत्तम बायोटेक्नोलॉजिस्ट, गुंजेश गुंजन, नियाज अहमद रहे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती के नई तकनीक के साथ होने वाले खाद दवाई का सही उपयोग कैसे करें कब दवाई डालें किसी रूप में और कितना डाले ताकि खेत में उत्पादन बड़े एवं बीमारी कम होउत्तम बायोटेक्नोलॉजिस्ट बताये जैविक कृषि को लेकर किसानों के बीच जागरूकता, बात, संबाद एवं खेती किसानी के क्षेत्र में नित नए प्रयोग कर रहे हैं

एग्रीकल्चर (खेत, खेती और किसानी) को लेकर किसानों की समस्या, कीटनाशक उपयोग करने से खेती में उत्पादन नहीं बढ़ रहा है और पौधे में बीमारी भी आ रहा है और इसका असर स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है हम सब जो खाना हो खा रहे हैं दूषित हो रहा है खेती में तकनीक अपनाये, व्यावसायिक तरीके से खेती करें एक साथ सीजनेबल एक साथ एक से ज्यादा फसल उगाए ताकि मार्केट में अच्छा रेट मिले और लोगों को खाने से पोषण भी मिले। मौके पर उपस्थित किसान मिनाज अहमद, नीरज, विकास, विजय, मोहम्मद ईसार एवं एनके मिश्रा रहें।

Share This Article