कटिहार जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश और आंधी तूफान से केला किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। कटिहार के समेली प्रखंड के पूर्वी चांदपुर पंचायत के विषनीचक गांव में केला की खेती करने वाले किसानों की फसल बारिश आंधी तूफान में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया औऱ किसानों के सैकड़ो एकड़ में केला की खेती तबाह हो गया!
समेली प्रखंड के केला किसान अवधेश कुमार साह, राजेद्र साह, बिपिन साह, राजेश साह, चिक्कू मंडल, अरविंद साह, दुखन मंडल, जगदीश मंडल, कारो मंडल, जितन मंडल, ओम प्रकाश साह, दीपक साह, सहित मुरादपुर पंचायत के डुमरिया गांव महेंद्र सिंह, निरंजन भगत, मुन्ना सिंह, कामों मंडल सहित किसानों ने बताया कि गांव में दो दर्जन से अधिक किसानों के द्वारा करीब 100 एकड़ में केले की फसल लगाई गई थी! आंधी तूफान के कारण हमारी केले की फसल तबाह हो गई! वही काफी नुकसान हुआ है,हम खेत में पड़ी हुई केले की फसल भी नहीं उठा पा रहे हैं. इसलिए किसानों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से मांग की है कि सही सर्वे के साथ मुआवजा दिया जाए! मांग पूरी न होने पर किसानों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है!