NEWSPR डेस्क। खबर भागलपुर से है। जहां नवगछिया के बिहपुर सोनवर्षा वार्ड नंबर 11 में पिता और पुत्र की लड़ाई हो गई। जिसमें पिता ने पुत्र को पटक दिया और धक्का दे दिया। जिसके कारण 36 वर्षीय सुमित कुमार उर्फ घूरो की मौत हो गई। वही पिता शंकर चौधरी घर से भाग गया। परिजनों ने शव को घर के आंगन में रख दिया।
युवक की मौत की सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को मिली। वह फौरन दलबल के साथ मृतक युवक के घर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दिया। मृतक युवक की मां घर पर मिली। वह बार-बार बेटे के शव को देखकर अचेत हो जा रही थी। वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं दिख रही थी। जैसे ही मृतक युवक के ससुराल औलियाबाद में मिला तो पत्नी अनामिका देवी, सास सूबोला देवी एवं पुत्र उज्जवल चौधरी (तीन वर्ष ) एवं दीक्षा कुमारी (पांच वर्ष ) सोनवर्षा पहुंचे और शव पर दहाड़ मार कर रोने लगे।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पत्नी मायके में रहती थी। दोनों परिवार के बीच दहेज केस भी चल रहा है। युवक की सास बार बार कहती रही कभी मेरी बेटे को शंकरवा सुख नहीं करने दिया। सभी लोग मृतक युवक की मां, पिता व भाई की गिरफ्तारी की मांग कर शव को नहीं उठने देने पर अड़े रहे। मृतक युवक के ससुराल वालों ने पिता शंकर चौधरी ,भाई नीतेश चौधरी समेत मां, बहन आदि पर हत्या करने क़ा आरोप लगाया।
वहीं ससुराल वाले एसपी को बुलाने पर अड़े रहे। काफी देर समझाने बुझाने के बाद पुलिस युवक के शव को थाने लाई। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा। फिलहाल शव को कब्जे में आवश्यक कार्रवाई की जा रही।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर