NEWSPR डेस्क। कदमकुआं थाना के डायल 112 में तैनात महिला सिपाही संजू कुमारी ने शुक्रवार को कदमकुआं थाना स्थित किलकारी के सामने किराए के आवास में करीब 10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पंखे के कुंडे पर चुन्नी के सहारे लटका मिला।
बताया जा रहा है कि जिला रोहतास निवासी 22 वर्षीय संजू कुमारी वर्ष 2021 में पुलिस में भर्ती हुई थी। कदमकुआं थाना के डायल 112 में उनकी पहली तैनाती थी। लगभग छह माह पहले उनका पोस्टिंग कदमकुआं थाना के डायल 112 में हुआ था. वही सूत्रों कि माने तो महिला सिपाही काफी गुस्सैल स्वभाव की थी.
ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह शाम को कदमकुआं थाना स्थित किलकारी के सामने किराए के आवास में पहुंची और अपना कमरा बंद कर ली. वहां आसपास भी कई अन्य किरायेदार भी रहते हैं। किरायेदार को शनिवार सुबह से संजू के कमरे में हलचल महसूस नहीं हो रही थी। उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किए, लेकिन फोन रिसिव नहीं हुआ। न ही दरवाजा खोला गया।
तब कमरे की खिड़की से किसी तरह झांका तो महिला सिपाही कमरे में पंखे के कुंडे पर चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर लटकी मिली। यह देखकर वही के किरायेदार ने थाना प्रभारी को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और दरवाजा को तोड़ा गया.
कदमकुआं थाना प्रभारी विमलेन्दु ने बताया कि महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सिपाही ने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला हैं। कमरा सील कर दिया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी हैं। उनके आने पर कमरा खोलकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।