NEWSPR डेस्क। रामनवमी के अवसर पर गुरुवार की शाम निकली शोभायात्रा के दौरान उपजे विवाद के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय सासाराम के कई मोहल्लों में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान उपद्रवियों ने सड़कों पर जमकर पत्थरबाजी की तथा कई दुकानों में तोड़फोड़ किया गया। जबकि एक दो दुकानों में उपद्रवियों द्वारा आग भी लगा दी गई।
हालांकि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर डीएसपी संतोष कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल क्षेत्रों का मुआयना कर माहौल को शांत करने में लगे हुए हैं लेकिन अभी भी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।