भागलपुर में छठ पूजा के दिन विवाद, दो गुटों में झगड़ा सुलझाने गई महिला को चाकू मारकर किया घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में छठ घाट पर हुए विवाद में एक युवक ने झगड़ा सुलझाने आई महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर में यह घटना हुई है। बताया जा रहा कि युवक नशे में था जिस दौरान उसने हमला कर दिया। वहीं घायल महिला के परिजन उन्हें नाथनगर के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने नशे में धुत युवक को हिरासत में ले लिया है। घायल महिला के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि वह सुबह चंपा नदी के घाट पर थे। तभी वहां का सिम का पुत्र नया दिन नशे में धुत होकर आया। हमारे जैकेट को हटाकर टीशर्ट पर अंकित लेटर को पढ़ने लगा। उसकी हरकत देख दूर हटने को बोला जिसे लेकर विवाद हो गया और दोनों के बीच बचाव करने पहुंची महिला के साथ मोहम्मद जफर और उनके साथ ही मारपीट करने लगे और उन्हें चाकू मार दी।

दूसरे समुदाय के लोगों ने चाय की दुकान से चाकू लेकर सुनीता देवी को घायल कर दिया।घायल सुनीता देवी का भी कहना है कि मैं सबों को समझाने भी गई लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं थे। काफी आक्रोशित थे इसी आक्रोश की वजह से मुझे इन सारे लोग ने मिलकर मारा और चाकू हुई घोप दिया।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article