फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर: अभिनेता-निर्माता संजय खान की पत्नी जरीन खान का 81 वर्ष की आयु में निधन

Jyoti Sinha

बॉलीवुड से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन हो गया है। 81 वर्ष की उम्र में उन्होंने गुरुवार, 6 नवंबर को मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं।

जरीन खान, इंटीरियर डिजाइनर सुसैन खान और अभिनेता जायेद खान की मां थीं। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और खान परिवार के चाहने वालों में गहरा शोक व्याप्त है। परिवार की ओर से अपील की गई है कि इस कठिन समय में उन्हें कुछ निजता दी जाए।


शादी से पहले किया था फिल्मों में काम

कम ही लोग जानते हैं कि जरीन खान ने शादी से पहले बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उन्होंने क्लासिक फिल्मों ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ में अभिनय किया था। हालांकि उनका फिल्मी करियर लंबा नहीं चला, लेकिन उनकी खूबसूरती और शालीनता ने दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी।

उनकी और संजय खान की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। दोनों की पहली मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और यह रिश्ता 1966 में शादी के बंधन में बदल गया।


बच्चों की जिंदगी में थी अहम भूमिका

जरीन खान का अपने परिवार और बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव रहा। अभिनेता जायेद खान अक्सर अपनी मां को अपनी “सबसे बड़ी ताकत” बताते थे। कुछ समय पहले उन्होंने लिखा था, “मां का आशीर्वाद मिले बिना जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया जा सकता, उनका प्यार मेरी प्रेरणा है।”

वहीं, सुसैन खान ने अपनी मां के जन्मदिन पर भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, “मेरी मां ने मेरे दिल, सोच और हौसले को आकार दिया है। मैं गर्व महसूस करती हूं कि मैं उनकी बेटी हूं।”

Share This Article